डीआईओएस का आदेश ठेंगे पर, कन्नौज के ज्यादातर सहायक परीक्षक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए रहे गैरहाज़िर

Update: 2017-04-28 12:04 GMT
डीआईओएस के आदेश के बावजूद कॉपियां जांचने नहीं आए शिक्षक।

आभा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले दिन शुरू नहीं हुआ। अधिकतर परीक्षक गैरहाजिर रहे, जबकि डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) ने बृहस्पतिवार को जरूर आने का आदेश दिया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिले के ‘केकेसीएन इंटर कॉलेज’ हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां पर 41 उप प्रधान परीक्षक और 379 सहायक परीक्षकों को तैनात किया गया है। प्रधानाचार्य रामगोपाल वर्मा ने बताया, “पहले दिन मॉडल कॉपी दिखाकर मूल्यांकन का तरीका बताया है। बैठक में बोर्ड के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी है। पहले दिन केवल 25 उप प्रधान परीक्षक और 100 से 125 सहायक परीक्षक ही आए। शुक्रवार से विधिवत मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News