पार्क के पास बना दिया कूड़ा घर

Update: 2017-03-25 17:46 GMT
गोमती नदी के किनारे बने पार्क के किनारे कूड़ा घर बना दिया गया है।

अभिषेक सिंह ,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सुल्तानपुर। जिले में उद्यान विभाग के गिने चुने दो पार्क हैं। गोमती नदी के किनारे बने पार्क का आलम यह है कि इस पार्क के किनारे कूड़ा घर बना दिया गया है। नगर पालिका इस पार्क के पास प्रतिदिन कूड़ा डालता है। ऐसे में लोगों ने इस पार्क में धीरे-धीरे जाना तक बंद कर दिया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नगर पालिका न सिर्फ यहां पर प्रतिदिन कूड़ा डालता है, बल्कि उसको जला दिया जाता है। इससे निकलने वाला प्रदूषण पार्क और बगल के मोहल्ले को दूषित कर रहा है। लोगों ने कई बार विरोध भी किया। स्थानीय निवासी डॉ. रजनी ने बताया, “पार्क के किनारे ही शहर का सारा कचरा पालिका द्वारा डाला जाता है। जिससे वातावरण जहरीला हो रहा है।”

हमारे पास बहुत से लोगों की शिकायत आई हैं। हमने अपने उच्च अधिकारी को सूचित भी किया है। जल्द ही पार्क की समस्याएं दूर की जाएंगी।मीना कुमारी, उद्यान अधिकारी

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News