दीवारों में लगे हैं संभावित और घोषित प्रत्याशियों के होर्डिंग और पोस्टर

Update: 2017-01-22 12:44 GMT
होर्डिंग लगी भी हैं और नहीं भी

अजय मिश्रा

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। जिले में कई जगह अब भी संभावित और घोषित प्रत्याशियों के होर्डिंग लगे हैं। दीवारों में बाल पेंटिंग भी हैं। कुछ स्थानों पर इन पेंटिंग की ऐसी रस्म अदायगी करते हुए पुताई की गई है कि पढ़ने में सब आता है। राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर भी देखे जा सकते हैं। चुनाव आयोग से यह भी आदेश हैं कि वह होर्डिंग भी हटा दिए जाएं, जिनमें सरकारी योजनाओं का प्रचार हो और उनमें किसी नेता की फोटो हो, लेकिन ऐसे बोर्ड गाँव में अब भी देखे जा सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलने के बाद गांव कनेक्शन ने पड़ताल की तो कई स्थानों पर बाल पेंटिंग देखी गईं।

पढ़ने में सब आता है

तिर्वा-कन्नौज फोरलेन मार्ग पर आसकरनपुर्वा गाँव है। यहां पर जूनियर स्कूल भी है। उसके निकट स्वास्थ्य उपकेंद्र है। इसकी चहारदीवारी पर भाजपा के पूर्व विधायक और इस बार के दावेदार बनवारी लाल दोहरे की बाल पेंटिंग है। इसकी पुताई तो की गई है, लेकिन पढ़ने में सब आता है।

पुताई में भी कोताही

कन्नौज में पाल चौराहा के निकट तिर्वा रोड पर एक मकान की चहारदीवारी पर बसपा के घोषित प्रत्याशी अनुराग जाटव की बड़े-बड़े अक्षरों में प्रचार करते हुए बाल पेंटिंग बनी है। इस पर किसी की नजर नहीं है। खास बात यह है कि यहां पर सरसों का खेत है, जिसकी वजह से पुताई में कोताही बरती गई है।

यह भी उल्लंघन

सदर कन्नौज विधानसभा क्षेत्र के तहत तिर्वा मार्ग पर बेहरिन गाँव है। यहां पर सपा कलर में एक बोर्ड लगा है। इसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो भी लगी है। यह बोर्ड बनाए गए मार्ग को दर्शा रहा है। आयोग के मुताबिक यह भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News