बिना अनुमति बनी सड़क विभाग ने तोड़ी 

Update: 2017-04-01 16:01 GMT
बिना अनुमति बनी सड़क विभाग ने तोड़ी।

भीम कुमार,स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

सोनभद्र। दुद्धी नगर पंचायत रामनगर कस्बे में धनौरा मार्ग से चीरघर तक बनी सड़क का निर्माण बिना अनुमति से नगर पंचायत चेयरमैन व ठेकेदार की मिलीभगत से टेंडर डालकर अपने हिसाब से कराया गया था। नगरवासियों ने मानक के अनुरूप नहीं बन रही सड़क का विरोध किया था, लेकिन तब विभाग ने सुध नहीं ली थी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को तोड़ने का फैसला लिया है। अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया, “टेंडर की प्रक्रिया हुई थी पर बिना अनुमति के कार्य किया गया है, जो मनमानी है और अभी इसका कोई भुगतान नहीं किया गया है और न ही किया जायेगा। क्योंकि सड़क उखाड़ी जा रही है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News