रोडवेज परिचालक ने ड्यूटी में स्थापित किए कीर्तिमान

Update: 2017-01-24 15:46 GMT
विभाग में सर्वोच्च सेवा देने के कारण इस परिचालक का नाम अब लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

उन्नाव। क्षेत्र के निवासी लखनऊ के कैसरबाग डिपो में तैनात एक परिचालक ने बीते वर्ष में 363 दिन ड्यूटी करने, दुर्घटना रहित सफर कराने और डीजल बचत के मामले में रिकार्ड कायम करने का अनोखा कारनामा किया है।

विभाग में सर्वोच्च सेवा देने के कारण इस परिचालक का नाम अब लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। नगर आने पर नागरिकों ने परिचालक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उप्र परिवहन निगम द्वारा क्षेत्र के ग्राम खम्भौली निवासी श्रवण कुमार का चयन वर्ष 2002 में प्रांतीय रक्षकदल से बस परिचालक के पद पर किया गया था।

इन 14 वर्षों के दौरान यात्रियों अथवा अधिकारियों द्वारा कभी भी परिचालक के विरुद्ध मौखिक अथवा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। साथ ही दुर्घटना रहित मामले में भी यह परिचालक अब तक अव्वल रहा है।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News