#स्वयंफेस्टिवल: नुक्कड़ नाटक ने निकाला पुलिस का डर, डायल 100 व 1090 ने ग्रामीणों छात्राओं के दिल में बनाई जगह

Update: 2016-12-02 16:17 GMT
नुक्कड़ करतीे छात्राएं।

सोनभद्र। स्वयं फेस्टिवल 2016 में सोनभद्र जिले के जीजीआईसी राबर्ट्सगंज ब्लाक में डायल 100 व 1090 की जानकारी छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक के जरिए दी। जीजीआईसी राबर्ट्सगंज की छात्राएं उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सुविधा के बारे में जानकार बहुत खुश हुई।

वहां उपस्थित ज्यादातर छात्राएं इस सुविधा और अधिकार की जानकारी से वंचित थी। पर इनमें से एक राबर्ट्सगंज की रहने वाली वंदना सिंह (22 वर्ष) ने बताया कि वह 1090 की सुविधा का लाभ ले चुकी हैं।

देखिए डायल 100 व 1090 पर बना नुक्कड़ नाटक:-

Full View

देश के पहले ग्रामीण अख़बार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर गाँव कनेक्शन फाउंडेशन स्वयं फेस्टिवल 2016 का उत्तर प्रदेश के 25 जिले में आयोजन कर रहा है।

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज ब्लाक के जीजीआईसी में एक मेले जैसा वातावरण बना हुआ था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईओएस प्रभुराम चौहान, सीओ सदर धनंजय सिंह व अन्य शामिल हुए।

Similar News