कैदियों की जिंदगी में रंग भर गया #स्वयंफेस्टिवल

Update: 2016-12-31 12:30 GMT
फैजाबाद जिला कारागार में कैदियों को सम्मानित किया गया।

रबीश कुमार (कम्युनिटी रिपोर्टर) 26 वर्ष

स्वयं डेस्क

स्वयं फेस्टिवल : सातवां और अंतिम दिन। स्थान : फैजाबाद पब्लिक स्कूल

फैजाबाद जिला कारागार में सात दिनों तक चला स्वयं उत्सव बड़ी आशाओं और यादों के साथ पूरा हुआ। गुरुवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर जेल के बड़े अधिकारियों में से डीआईजी जेल श्री अरविन्द शुक्ला, जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा, अम्बरीष सिंह, अमित सिंह, शिल्पी चौधरी उपस्थित रहीं।

उन्होंने क्रिकेट, वालीबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, खो खो, कबड्डी के साथ एकल एवं युगल गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत एव सम्मानित किया गया। मैन ऑफ़ द मैच-जिया खान, विजेता टाइगर्स इलेवेन, शतरंज में महेंद्र प्रधान, बैडमिंटन एकल एवम् युगल राम विनय, बाबू लाल, गायन के लिए महेश सैनी,सतीश को सम्मानित किया गया।

साथ ही राम विनय एवं महेंद्र प्रधान को मशरूम उत्पादन के सराहनीय प्रयास के लिए "स्वयं अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन की सहभागी संस्था "इनरव्हील क्लब ऑफ़ फैज़ाबाद मैत्री" की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने की। गाँव कनेक्शन के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को करने का आग्रह किया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News