‘एक पहल’ पाठशाला से आगरा में शुरू हुआ #स्वयंफेस्टिवल

Update: 2016-12-05 11:15 GMT
आगरा में स्वयं उत्सव की शुरुआत बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाकर की।

स्वयं डेस्क

सौम्या टंडन/अंकित खंडेलवाल

फैजाबाद। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं फेस्टिवल के पहले दिन की शुरुआत 'एक पहल' पाठशाला से शुरू हुई। इसमें दोपहर 1 बजे UP 100 का कार्यक्रम हुआ जिसमें UP 100 के प्रतिनिधि ने पुलीस की सेवाओं का लाभ कैसे लिया जाए, इसके बारे में तफसील से जानकारी दी। 1090 वुमैन पावर लाइन की अर्चना कटारा ने बताया कि औरतों के साथ दिन पर दिन बढ़ रहे अत्याचारों पर रोकथाम के लिए यह हेल्प लाइन शुरू की गई है। अगर आपको कभी किसी छेड़छाड़ का सामना करना पड़े या किसी अन्य तरह का उत्पीड़न झेलना पड़े तो 1090 पर तुरंत संपर्क करें, पुलिस बहुत विश्वसनीयता से आपका साथ देगी और अपराधी को पकड़ेगी।

इसके बाद एक पहल पाठशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डीआईओएस जितेंद्र यादव और डॉक्टर शिवानी चतुर्वेदी जी थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। एक पहल पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में 10 संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमुख हैं आगरा बुक क्लब, डॉ सरोज प्रशांत-आशियाना महिला समिति, मुकेश जैन - हेल्प आगरा, श्री प्रेम प्रशांत - स्फीहा, श्री रघुवीर सिंह - जीवन रक्षक, श्री आनंद राय - इंडिया राइज़िंग, पवन अग्रवाल - साई धाम मंदिर बाल स्कूल, ईभा गर्ग - एक पहल, विनीता अरोरा - कैस्पर होम, स्नेह मंद बुद्धि संस्थान को सम्मानित किया गया। इन संस्थाओं ने समाज व देश के कल्याण के लिये विशेष योगदान दिया है।

Similar News