ताज की नगरी में #स्वयंफेस्टिवल शुरू, बच्चों की सेहत की हुई जांच

Update: 2016-12-02 15:21 GMT
स्वास्थ्य जांच शिविर में बच्चों की जांच करते डॉक्टर।

लखनऊ। यूपी के सबसे बड़े पर्यटन स्थल आगरा में दो से आठ दिसंबर के बीच होने वाले स्वयं फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे इस कार्यक्रम में पहला कार्यक्रम दयालबाग के लालगढ़ी में शुरू हुआ। लखनऊ से 380 किमी दूर आगरा के बिचपुरी ब्लाक में फेस्टिवल के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई।

आगरा के दयालबाग में एक पहल पाठशाला के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते स्कूली छात्र।

इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में फेस्टिवल में फाउंडेशन की ओर से एतमादपुर, खंडौली और बिचपुरी ब्लाक में किसान गोष्ठी होगी, जिसमें विशेषज्ञ किसानों की समस्याओं आदि पर सलाह देंगे। बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता, पशु टीकाकरण आदि महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम होंगे।

Similar News