#स्वयंफेस्टिवलः ग्रामीणों ने गाँव को साफ रखने का किया वादा

Update: 2016-12-03 19:03 GMT
ग्रामीणों ने भी अपने गाँव को साफ रखने का वादा किया।

कानपुर दैहात। कानपुर देहात ज़िले के अकबर पुर ब्लॉक के बनाराली गाँव स्वयं फेस्टिवल का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में डीपीआरओ की टीम ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा चालाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी दी और साथ ही लोगों से अपने घर, गली और गाँव को साफ रखने को भी कहा, जिसपर ग्रामीणों ने भी अपने गाँव को साफ रखने का वादा किया।

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों और अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना है। यह अभियान 02 अक्टूबर 2014 (महात्मा गाँधी के जन्मदिवस) को शुरु किया गया था।

साथ ही लोगों से कहा गया कि अगर प्रधान अपनी मर्जी से अपने नियम के अनुसार शौचालय बनवाते हैं तो आप लोग हमसे शिकायत कीजिए, मैं उसपर कार्रवाई करूंगा।

Similar News