समय पर नहीं मिला वेतन शिक्षकों ने किया प्रदर्शन 

Update: 2017-03-01 19:49 GMT
समय पर वेतन नहीं भेजने पर शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की है।

ऋषभ मिश्रा, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

शाहजहांपुर। अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के शिक्षकों ने प्रभारी डीआईओएस रणवीर सिंह को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें समय पर वेतन नहीं भेजने पर शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

महासभा जिला अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह व महामंत्री राम सिंह के नेतृत्व में शिक्षक खिरनी बाग में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। शिक्षक नेताओं ने प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रणवीर सिंह को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मई 2016 से अब तक एनपीएस के अंतर्गत शिक्षकों के वेतन से की गई कटौती राशि अविलंब उनके एनपीएस के बैंक खातों में भेजी जाए। ताकि उन्हें ब्याज के लाभ से वंचित न होना पड़े।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News