उत्तर प्रदेश में बनेंगे दस हजार सार्वजनिक शौचालय

Update: 2017-03-27 13:49 GMT
प्रदेश में बनाये जाने वाले शौचालयों के इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

शाश्वत पांडेय,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

शाहजहांपुर। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “पूरे प्रदेश में दस हजार सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। इन शौचालयों का इस्तेमाल करने पर कोई शुल्क देय नहीं होगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी इस तरह से कराया जाएगा कि वह शौचालय कम गेस्ट हाउस ज्यादा दिखेंगे। साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।’’शनिवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जनपद में थे।

उन्होंने बताया, “इन शौचालयों का इस्तेमाल करने पर किसी को रकम नहीं देनी होगी। उसकी इच्छा है तो वह शौचालय के लिए दान में धनराशि दे सकता है, इस धनराशि का इस्तेमाल शौचालय के देखरेख में ही किया जाएगा।

शाहजहांपुर में इस तरह के दो सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। पहला सार्वजनिक शौचालय हनुमत धाम पर और दूसरा घंटाघर से कलेक्ट्रेट के बीच में जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां बनवाया जाएगा। इसके बाद उन गाँवों को फोकस करेंगे, जहां पर लोगों ने शौचालय नहीं बनवाए हैं।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News