हादसों को दावत दे रहा टूटा पुल 

Update: 2017-03-02 14:24 GMT
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इस पुल से प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में बड़े तथा छोटे वाहनों का आवागमन होता है।

जितेंद्र चौहान, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शारदा नहर के ऊपर बने पुल की स्थिति एकदम जर्जर हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है, जिसे यात्रियों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इस पुल से प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में बड़े तथा छोटे वाहनों का आवागमन होता है। ये पुल रायबरेली के विकास के खोखले दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं। स्थानीय निवासी ब्रजेश कुमार (55 वर्ष) बताते हैं, ‘’जब से इस पुल का निर्माण हुआ है तब से इसकी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ, जिसकी वजह से दशकों पुराने इस पुल का एक हिस्सा पूरी तरह समाप्त हो गया है, जो भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News