अब अपने वाहन से नहीं कर पाएंगे टाइगर रिजर्व की सैर

Update: 2017-05-15 13:02 GMT
टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिये नये वाहन आ गये है।

अनिल चौधरी, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के जंगलों में सैर करने के लिए प्राइवेट गाड़ियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि अब इन जंगलों की सैर कराने के लिए पांच पर्यटक वाहन पीलीभीत मुख्यालय स्थित टाइगर रिजर्व के कार्यालय पहुंच गए हैं।

इन वाहनों से चूकाबीच, बाइफरकेशन आदि पर्यटन स्थलों की सैर आसानी से की जा सकेगी। इसके लिए पर्यटकों को शुल्क अदा करना पड़ेगा। इन पर्यटक वाहनों को शहर के मुख्य मार्गों पर घुमाया गया, जिससे लोगों को इनकी जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी, पारा पहुंचेगा 47 डिग्री के पार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ईको टूरिज्म, चूकाबीच, सप्तसरोवर, बाइफरकेशन आदि स्थानों पर घूमने के लिए अभी तक जिला मुख्यालय से कोई साधन नहीं था। इस वजह से लोग प्राइवेट वाहनों से जंगल की सैर करते थे।

अब इन जंगलों में घूमने के शौकीन पर्यटकों को जिला मुख्यालय से ही पर्यटक वाहन की सुविधा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश वन निगम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए पांच वाहनों को मंजूरी दी है, ये सभी वाहन जिला मुख्यालय पर आ चुके हैं। इन पर्यटक वाहनों में आरामदायक सीटें हैं और छत खुली हुई है, जिससे जंगल की प्राकृतिक सुंदरता के आसानी से दर्शन हो पाएंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News