उन्नाव स्टेशन पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीन बनी ‘शो पीस’ 

Update: 2017-04-19 15:02 GMT
बंद पड़ी स्टेशन की वॉटर वेंडिंग मशीन।

नवीन दिवेदी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई गई थी। रेलवे चाहता था कि यात्रियों को सस्ते दर पर ठंडा पानी मिले लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां स्टेशन पर लगाई गई वॉटर वेंडिंग मशीन हमेशा बंद रहती है। इससे यात्रियों को महंगे दाम पर पानी खरीदना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीन शो पीस बन कर रह गई है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे उन्नाव जंक्शन से रोजाना करीब 110 ट्रेनें गुजरती हैं। इसके साथ ही बालामऊ और लालगंज के लिए भी गाड़ियां यहीं से बदली जाती हैं। यहां से हजारों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। हर रोज उन्नाव से लखनऊ तक का सफर तय करने वाले गौरव शुक्ला बताते हैं, “मेरी लखनऊ में शाम की शिफ्ट होती है, इसकी वजह से दोपहर में रोजाना उन्नाव स्टेशन आता हूं, लेकिन रोजाना यहां का वाटर एटीएम लगभग बन्द ही रहता है। ”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News