घर से निकलकर मतदान करें महिलाएं: जिलाधिकारी

Update: 2017-02-10 22:56 GMT
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी रोशन जैकब।

कविता द्विवेदी (कम्युनिटी जर्नलिस्ट)

बाराबंकी। जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर हैदरगढ़ के जीजीआईसी मैदान में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पटेल डिग्री कालेज की प्रोफेसर डॉ. अमिता सिंह ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रोशन जैकब रहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक महिला घर से निकलना सीखे और अपने फर्ज को पहचाने, जिससे आप सब में जागरुकता आए और आप अपने मत का सही प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आपको पता है कि आपके एक वोट से कोई भी सरकार बन सकती है। आप अपने एक वोट की कीमत समझें और सही मतदान करें और हैदरगढ़ के एसडीएम ने भी महिला मतदाता जागरुकता पर अपने विचार दिए और कहा कि सही जिंदगी सही वोट से होगी।

वहीं बाराबंकी की डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर रूही सक्सेना ने भी महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया और कहा कि महिलाओं का पहला काम वोट देना होना चाहिए। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल की छात्रा आराधना त्रिवेदी ने मतदाता पर गीत गया। गीत सुनकर जिलाधिकारी ने छात्रा को सम्मानित किया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).


Similar News