ललितपुर: 24 प्रत्याशियों में से 16 नोटा के बराबर भी नहीं जुटा पाये मत

Update: 2017-03-15 12:55 GMT
बुंदेलखंड की सभी सीटें बीजेपी ने जीतीं।

ललितपुर। बुंदेलखंड ललितपुर की दो विधानसभा पर सीटों पर कुल 24 प्रत्याशी चुनाव लड़े। मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर 31 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त कर ली। इसमें जिले की ललितपुर व महरौनी विधानसभा कि बसपा का कब्जा धराशाही कर भाजपा ने कब्जा किया।

बुंदेलखंड मै इस बार सपाई, बासपाईयों का किला ढह गया। बुंदेलखंड मै 19 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। कोई भी पार्टी अपना बजूद नही बचा पाई। ललितपुर जनपद की दोनों विधानसभा सीटों पर 24 उम्मीदवार मे से 16 उम्मीदवार नोटा के बराबर वोट नही जुटा पाये।

226 ललितपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे, उम्मीदवारों मै सर्वअधिक मत 1,56,942 भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा ने प्राप्त कर ललितपुर सदर सीट का विधायक बनने का गौरव पाया। दूसरे नम्बर पर रही समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार को 88,687 वोट, व तीसरे नम्बर बहुजन समाज पार्टी के संतोष कुशवाहा को 55,549 मतो से संतोष करना पडा। साथ ही 8 अन्य निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी कम वोटों पर सिमट कर जमानत नहीं बचा सके।

जिले की दूसरी 227 महरौनी विधानसभा मै 13 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान मै तालठोकी, जिसमे भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल "मन्नू कोरी" को बुंदेलखंड की 19 सीटों मै से सर्वअधिक मत 1,59,291 पाकर विधायक पद से गौरवान्वित हुए, दूसरे नम्बर पर बसपा विधायक फेरन लाल को 59,727 मत पाकर निराशा हाथ लगी, तीसरे नम्बर पर क्रांग्रेस के ब्रजलाल खाबरी को 43,171 मत ही मिल पाये। इसी प्रकार महरौनी मै 9 राजनैतिक व निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जमानत भी नही बचा पाये।

ललितपुर जनपद से पूर्व दिशा महरौनी विधानसभा कुम्हैढी गाँव के दिनेश बिदुआ (38 वर्ष) बताते है कि कई दसकों से बसपा व सपा का दबदबा जिले सहित बुंदेलखंड पर रहा, जातिगत नेता हावी रहे, जिस कारण नेताओं का विकास हुआ क्षेत्र का नही? जातिगत समीकरण मै यहाँ की जनता पिसती रही, अब बुंदेलखंड मै बदलाब हुआ, नयी सरकार यहाँ पर प्राथमिकता के तौर पर कार्य करेगी।

दोनों विधानसभा मे नोटा रहा चौथे व पाँचवें नंबर पर, निर्दलीय पीछे छूटे

निर्दलीय प्रत्याशियों व राजनैतिक प्रत्याशियों चुनाव लड़े वह नोटा से पीछे हो गए। ललितपुर सदर विधानसभा सीट से नोटा को 4859 मत मिले वाकी 8 उम्मीदवार नोटा के समकक्ष वोट भी नही जुटा पाये। महरौनी विधानसभा से नोटा को 4092 मत मिले, यहां भी वाकी 8 उम्मीद नोटा मतो से पीछे खडे दिखे।

1-फोटो - मनोहर लाल "मन्नू कोरी" महरौनी विधानसभा भाजपा से जीत दर्ज की

2-फोटो- रामरतन कुशवाहा ललितपुर सदर सीट से भाजपा ने जीत दर्ज की!