दीपावली विशेष : मिठाई खाइए पटाखों के मजे लीजिए, लेकिन पहले ये जरूर पढ़ लीजिए 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दीपावली विशेष : मिठाई खाइए पटाखों के मजे लीजिए, लेकिन पहले ये जरूर पढ़ लीजिए विस्फोटक अधिनियम जानकारी 

लखनऊ। त्यौहार का नाम सुनते ही सभी के चेहरों पर एक मुस्कान आ जाती है। ख़ास कर दीपावली जैसे त्यौहार पर लोग घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत सारी खरीददारी भी करते है।परिवार का हर सदस्य दीपावली के मौके पर कुछ न कुछ अलग करना चाहता है लेकिन कभी अपनी सुरक्षा की जानकारी न उसे किसी के द्वारा दी जाती है और न ही वो खुद इन जानकारियों को ढूँढने की कोशिश करता है।

पटाखे खरीदनें से पहले पढ़ें ये है कुछ ख़ास जानकारियाँ

भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत

  • एक व्यक्ति को 600 किग्रा तक बारूद तक के पटाखे बेचने की अनुमती।
  • एक दुकान से दूसरी दुकान की दूरी 15 फीट से ज्यादा होनी चाहिए।
  • दुकान और गोदाम एक ही मंजिल पर होने चाहिए।
  • दुकान में 10 बोरी बालू होनी चाहिए, जबकि गोदाम में 50 बोरी।
  • दो बड़े ड्रमों में हमेशा पानी भरा होना चाहिए।
  • चार से छह फायर एक्सटिंग्यूसर सिलेंडर होने चाहिए।
  • पटाखों की दुकाने आबादी से दूर होनी चाहिए।
  • निकटवर्ती फायर पुलिस स्टेशन को पटाखे रखने वाले स्थान का पता होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-विशेष : कार में आग लग जाए तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये उपाय

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

uttarpradesh उत्तरप्रदेश दिवाली दिवाली की तैयारी HappyDiwali दीपावली Explosive Act Special information ख़ास जानकारियाँ विस्फोटक अधिनियम dipawali 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.