जियो को टक्कर देने बाजार में आया ये फोन

गाँव कनेक्शन | Aug 20, 2017, 14:42 IST
India
लखनऊ। बाजार में जियो 4जी फोन आने के बाद से बाकी की कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिये बहुत से प्लान निकाले लेकिन जियो की तरह किसी भी कंपनी ने प्लान नहीं निकाला। जिसकी वजह से जियो के कस्टमर लगातार बढ़ते जा रहे है।

इतना ही नहीं जियो 24 अगस्त से सस्ते फोन मार्केट में ला रहा है। लेकिन मार्केट में जियो को टक्कर देने के लिये किफायती फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी 'डिटेल' ने एक फोन लांच किया है। इस मॉडल का नाम है डी-1। खास बात ये है कि इसकी कीमत है 299 रुपये वो भी होम डिलीवरी के साथ।

ऐसे करें बुक

फोन बुक करने के लिये वेबसाइट ‘http://detel-india.com’ के जरिये बुक कर सकते है। ये सिंगल सिम फोन है। इस फोन में 1.44 इंच का ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 650mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 15 दिन तक स्टैंडबाय सपोर्ट देगी। इस हैंडसेट में एक टार्च के साथ मनोरंजन के लिये एफएम भी दिया गया है। फोन में वाइब्रेशन के साथ लाउडस्पीकर भी है। लेकिन इस फोन में 4जी सपोर्ट नहीं है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • India
  • हिंदी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • jio 4g
  • detel
  • Black and white phone

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.