इन्हें फेंकिएगा नहीं, हम बताएंगे कैसे बढ़ाएं इनसे अपने घर की खूबसूरती

Gurpreet Singh | Sep 08, 2018, 09:47 IST
गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में इस बार गुरप्रीत हमें सिखा रहे हैं कि कैसे मिट्टी के टूटे-फूटे बर्तनों को फेंकने की जगह अपनी कलाकारी का इस्तेमाल कर घर को सजाने के काम में लाएं
#कबाड़ से कलाकारी
हम भारतीय भले ही फ्रिज का इस्तेमाल करने लगे हों लेकिन हर गर्मियों में एक न एक घड़ा या सुराही जरूर खरीदते हैं। इनका इस्तेमाल है भी अच्छा, ईकोफ्रेंडली हैं ना। लेकिन जल्द ही इनमें से कोई चटक जाता है या कोई कहीं टूट-फूट जाता है। फिर हम या तो उसे आंगन, छत या लॉन में औंधा करके रख देते हैं, बहुत हुआ तो मिट्टी भरकर कोई फूलों वाला पौधा लगा देते हैं। लेकिन अब आप थोड़ा सा समय और थोड़ा प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) खर्च करके इनसे सजीले फूलदान बना सकते हैं। यकीन मानिए जब आप इन्हें सजाएंगे तो देखने वाले जरूर पूछेंगे कहां से खरीदे? और कहीं आपने कह दिया, "हमने बनाए" तो ढेरों फरमाइशें मिल जाएंगी कि 'अबकी समय निकालकर हमारे लिए भी एक बना दीजिए ना!' खैर सपने बाद में देखिएगा पहले इस वीडियो को देखकर गुरप्रीत जी से यह कलाकारी भी सीख लीजिए:

सामग्री: कुछ टूटे-फूटे घड़े, सुराहियां, रेगमाल, आरी, मास्क, प्लास्टर ऑफ पेरिस, बाइंडिंग वायर

सावधानियां: आरी का इस्तेमाल संभाल कर करें, ग्लब्स और चश्मा पहन लें, मास्क का प्रयोग करें



आरी या बिजली के कटर से इन्हें काटें। धूल से बचने के लिए ग्लब्स, मास्क और चश्मा पहन लें

पीओपी की परतें चढ़ाने के बाद ये कुछ इस तरह दिखाई देंगे।

इन पर पेंट करने और रेगमाल से घिसने के बाद इनमें फूल सजाइए।

आधे टूटे बर्तनों में प्लाई लगाकर यूं दीवार पर सजा सकते हैं।

इस गोल सुराही पर रस्सी लपेट कर इसे एकदम नया लुक दिया गया है।











Tags:
  • कबाड़ से कलाकारी
  • गुरप्रीत सिंह
  • लकड़ी
  • बेकार की चीजें
  • तार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.