उच्च शिक्षा के लिए पा सकते हैं स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
Divendra Singh 14 March 2018 4:41 PM GMT

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं (11वीं व 12वीं-साइंस), डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रथम या द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत व परीक्षा पास कर चुके भारतीय मेधावी विद्यार्थी जो पारिवारिक आर्थिक मुश्किलों के चलते अपनी मौजूदा या आगे की शिक्षा को जारी रख पाने में असमर्थ हैं। ऐसे होनहार विद्यार्थी 20th नेशन वाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (एनईएसटी जूनियर) 2018 द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह टेस्ट ऑनलाइन होगा।
ये भी पढ़ें- स्कॉलरशिप के लिए अब आधार कार्ड ज़रूरी
क्या हैं मानदंड
9वीं से लेकर 12वीं (11वीं, 12वीं-साइंस) व डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रथम या द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत व परीक्षा पास कर चुके सभी विद्यार्थी उल्लेखित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये मिलेगा लाभ
एनईएसटी जूनियर- । केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 40,000 रुपए प्राप्त होंगे व टॉप 10 विद्यार्थियों को 25,000 रुपए (प्रत्येक) प्राप्त होंगे ।
एनईएसटी जूनियर- ।। केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50,000 रुपए प्राप्त होंगे व टॉप 10 विद्यार्थियों को 30,000 रुपए (प्रत्येक) प्राप्त होंगे ।
टेस्ट में 40% प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को सराहना प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन के अलावा डाक द्वारा इस पते पर आवेदन किया जा सकता हैः- एसईएमसीआई इंडिया, बी-1, पिकाडिली फ्लैट्स, 57-जे, क्लेयर रोड, बायक्युला, मुंबई- 400008
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई (आवेदन हेतु लिंक) पर क्लिक करें या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.buddy4study.com/scholarship/20th-nationwide-education-and-scholarship-test-nest-junior-2018 पर जाएं व प्रक्रिया को फॉलो करें ।
डाक द्वारा आवेदन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें ।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें ।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें व फोटो लगाएं।
एसईएमसीआई इंडिया के नाम के डिमांड ड्राफ्ट (जूनियर-1 के लिए 500 व जूनियर-2 के लिए 600 रुपए) के साथ इस पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या कुरियर द्वारा आवेदन भेजें। यदि आप अपने स्कूल/संस्था द्वारा आवेदन भिजवाना चाहते हैं तो अपने स्कूल/संस्था को 25 रुपये का शुल्क अदा कर आवेदन करवाया जा सकता है।
आवेदन का पताः- एसईएमसीआई इंडिया, बी-1, पिकाडिली फ्लैट्स, 57-जे, क्लेयर रोड, बायक्युला, मुंबई- 400008
अंतिम तिथि
31 मार्च 2018 से पहले आवेदन पत्र दाखिल करें।
आवेदन के लिए लिंक
http://www.b4s.in/gaon/NEA11
ये भी पढ़ें- जरूरतमंद बच्चों को यहां मिलेगी छात्रवृत्ति
रिसर्च में रुचि रखने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए फैलोशिप प्रोग्राम
बीएससी (सेकंड या थर्ड ईयर), एमएससी (फर्स्ट ईयर) अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले मेधावी विद्यार्थी जो अनुसंधान कार्य में रुचि रखते हों, समर रिसर्च फैलोशिप प्रोग्राम 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फैलोशिप के तहत विद्यार्थी को न्यूनतम एक माह व अधिकतम दो माह के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली में रहकर विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने व अनुसंधान के मूल सिद्धांतों को जानने का अवसर प्राप्त होगा।
ये हैं मानदंड
बीएससी (सेकंड या थर्ड ईयर), एमएससी (फर्स्ट ईयर) अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
चयनित विद्यार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- 5000 रुपए प्रतिमाह दो माह तक प्राप्त होगा।
- आईआईएसईआर मोहाली तक आने-जाने की यात्रा (सेकेंड एसी) खर्च प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद
ऐसे करें आवेदन
केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए (आवेदन हेतु लिंक) लिंक पर क्लिक करें http://www.b4s.in/gaon/SRF9
या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.buddy4study.com/scholarship/summer-research-fellowship-program-iiser-2018 पर जाएं व प्रक्रिया को फॉलो करें।
अन्य जानकारी
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें व उस पर पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाएं व हस्ताक्षर करें। सेलेक्ट होने के बाद फैलोशिप के लिए मोहाली आने पर आपके पास इस फॉर्म की कॉपी होना अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2018 है।
More Stories