अच्छे उत्पादन के लिए गेहूं की फसल पर गौमूत्र का छिड़काव कर रहे हैं किसान
Arvind shukkla | Feb 03, 2017, 20:51 IST
लखनऊ। जैविक तरीके से खेती कर भी किसी भी फसल में ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है। मेरठ के नितिन काजला गेहूं की फसल पर लगातार कई बार गौमूत्र का छिड़काव करते हैं, उनका दावा है कि इससे गेहूं रोग रहित और पैदावार ज्यादा होती है।
नितिन के बारे में जानने के लिए ये पढ़ें-
नितिन के बारे में जानने के लिए ये पढ़ें-