भारतीय रेल: इस्तेमाल के बाद जानिये किस तरीके से करें पानी की बोतल को नष्ट

Mohit AsthanaMohit Asthana   27 Dec 2017 9:07 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारतीय रेल: इस्तेमाल के बाद जानिये किस तरीके से करें पानी की बोतल को नष्टसाभार: इंटरनेट।

रेल यात्रा के दौरान अक्सर यात्री पानी की बोतल का इस्तेमाल करने के बाद बोतल को फेंक देते हैं। उन्हीं बोतलों में फिर से पानी भरने के बाद सील लगाकर पानी को बेचा जाता है। कई बार यात्री ये सोचकर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक देते हैं कि उन्हें लगता है कि शायद इस तरह से बोतल का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक भी देते हैं तो कूड़ा बिनने वाले उस बोतल को उठा लेते हैं और बोतल में हवा फूंक कर फिर से सही कर लेते हैं और उसमें पानी भरकर बेचते हैं। हाल ही में एक रेलवे अधिकारी का वीडियो आया है जिसमें बताया गया है कि बोतल को किस तरह से नष्ट किया जाए कि दोबारा उसका इस्तेमाल न हो सके।

इस वाडियो के जरिये दिखाया गया है कि किस तरह से पानी की बोतल को इस्तेमाल करने के बाद नष्ट करना है ताकि उसका दोबारा इस्तेमाल न हो सके।

Posted by Gaon Connection on Tuesday, December 26, 2017

ये भी पढ़ें- ट्रेन का माइलेज : 24 डिब्बे की ट्रेन 6 लीटर डीजल में एक किलोमीटर चलती है...

इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब आप बोतल का इस्तेमाल कर चुके हों तो उस बोतल के ढक्कन को मोड़ करके बोतल के अंदर डाल दीजिये। ढक्कन के अंदर जाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अगर किसी ने ढक्कन निकाल भी लिया तो भी ये पता चल जाएगा कि पानी सील बंद है या नहीं क्यों कि ढक्कन बोतल से इतनी आसानी से नहीं निकलेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- ऑनलाइन ट्रेन टिकट करने पर मार्च 2018 तक नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कितनी होगी स्पीड, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें...

अगर कराने जा रहे हैं ट्रेन में रिजर्वेशन, तो जान लीजिए... रेलवे ने बदले हैं कई नियम

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.