ITBP में कांस्टेबल की भर्ती हो रही है, 10वीं पास हैं तो भर सकते हैं फॉर्म

Divendra Singh | Sep 10, 2024, 10:26 IST
अगर आप खाना बनाने या खिलाने के शौक़ीन हैं तो आपके लायक सरकारी नौकरी निकली है, वो भी अर्धसैनिक बल में। जी हाँ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अलग अलग श्रेणियों में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली हैं।
Hero image new website (48)
युवा हैं और अर्धसैनिक बल में जाने की ख़्वाहिश रखते हैं तो आईटीबीपी ज्वाइन करने का अच्छा मौका है। ख़ास बात ये हैं कि इस बार जिस पद के लिए भर्ती हो रही है वो किचन सर्विस के लिए हैं। आवेदन की आख़िरी तारीख़ 1 अक्टूबर 2024 है। महिला और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं।

अलग -अलग श्रेणियों में कांस्टेबल के पदों पर ये भर्ती अस्थायी होगी। आप अगर योग्य उम्मीदवार हैं तो आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईटीबीपी कांस्टेबल ITBP Constable की भर्तियों में सामान्य वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 458 पद हैं इसके अलावा ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 162 पद आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति यानी एसटी के 70 पदों पर भर्तियां हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 81 पद रिज्‍वर्ड हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति यानी एससी उम्मीदवारों के लिए 48 पदों पर वैकेंसी हैं।

क्या है इसके लिए शैक्षिक योग्यता?

कॉन्स्टेबल के पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़े किसी कोर्स में डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा :

18 - 25 साल है। आरक्षण नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन की फीस :

इस भर्ती के लिए फीस 100 रुपए है। एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

कितनी मिलगी तनख़्वाह?

21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह।

ITBP vacancy ad website
ITBP vacancy ad website
कैसे होगा चयन?

इसके लिए एक लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। इसमें सफल होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन

अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php/ पर जाएं। यहाँ
जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।

आवेदन की फीस जमा करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें। फॉर्म जमा होने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने पास ज़रूर रखें।

आईटीबीपी कांस्टेबल के इन पदों पर लिए जाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल-3 के तहत सैलरी मिलेगी। जिसके तहत 21,700-69,100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) का भुगतान किया जाएगा।

Tags:
  • Baat Pate Ki
  • ITBP
  • Jobs

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.