31 दिसंबर तक कर लीजिये ये काम नहीं तो 1 जनवरी से बंद हो जाएंगी ये सुविधाएं
गाँव कनेक्शन | Nov 19, 2017, 11:24 IST
लखनऊ। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो सतर्क हेा जाइये। अगर आपने 31 दिसंबर तक अपने खाते से आधार को लिंक नहीं किया तो आप 1 जनवरी से बैंक से कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते हैं। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खातों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
एसबीआई ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा है कि डिजिटल का लाभ उठाने के लिए अपने अकाउंट को आधार से जल्द से जल्द लिंक करें। इसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है। जो ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उनका खाता 1 जनवरी से तब तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जब तक आधार नंबर को अकाउंट से लिंक नहीं किया जाएगा।
अगर आपने अभी तक अपने आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं किया है, तो फिर खाते में पड़े पैसे को न तो आप निकाल सकेंगे और नया पैसा भी जमा कर सकेंगे। इसके अलावा अकाउंट में फंड ट्रांसफर भी नहीं हो पाएगा। अगर आपके खाते से कोई लोन वगैरह भी चल रहा है तो फिर उसकी किस्त भी जमा नहीं हो पाएगी।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
ट्विटर द्वारा जारी किया निर्देश
नहीं कर सकेंगे लेन-देन
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।