महाकुंभ मेला बना UP का नया जनपद, 76वें जिले में शामिल हुए चार तहसील और 67 गाँव

Gaon Connection | Dec 02, 2024, 12:14 IST
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को चार महीने के लिए नया जनपद घोषित किया गया है। कुंभ मेला के मेला अधिकारी को ही डीएम यानी जिलाधिकारी की शक्तियां दे दी गई है।
Hero image new website (1)
महाकुंभ मेला की चकाचक तैयारियों के बीच इसे UP का नया जनपद बना दिया गया है। बेहतर व्यवस्था और प्रशासन को अच्छी तरह चलाने के लिए ऐसा किया गया है।

महाकुंभ मेला जनपद भी दूसरे स्थायी जिलों की तरह ही काम करेगा। इसमें डीएम, एसपी, मजिस्ट्रेट जैसे सभी अफसर होंगे। लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ-2025 की तैयारियाँ आखिरी दौर में हैं। इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो कि पिछले कुंभ मेले की तुलना में डेढ़ गुना अधिक है। सड़कों का चौड़ीकरण भी उसी अनुपात में किया जा रहा है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य गंतव्य स्थल त्रिवेणी संगम है, इसे शहर से जोड़ने वाली सभी सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

नए महाकुंभ मेला जनपद को 4 तहसील और 67 गाँव मिलाकर बनाया गया है। जिन चार तहसील को इसमें जोड़ा गया है उनमें सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना शामिल है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि इस जिले में भी प्रशासन वैसे ही काम करे जैसे दूसरे जनपदों में करता है।

Hero image new website
Hero image new website
कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए नए जिले में पुलिस थाने और चौकियां बनाई जाएंगी जिससे यहाँ किसी को कोई परेशानी ना हो।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण,प्रयागराज अधिनियम, 2017 की धारा 2 (ठ) के तहत अधिकार का प्रयोग करते हुए महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए महाकुंभ मेला जनपद घोषित किया जा रहा है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।

महाकुंभ मेला जनपद में शामिल प्रयागराज जनपद के राजस्व ग्राम के अलावा पूरा परेड क्षेत्र शामिल है। इनमें तहसील सदर में 25 ,तहसील सोरांव में 3 , तहसील फूलपुर में 20, तहसील करछना में 19 गाँव शामिल हैं।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.