ये हैं देश के सबसे खूबसूरत 36 गाँव, देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी हैं पसंद

Gaon Connection | Sep 27, 2024, 18:02 IST
ये गाँव सांस्कृतिक धरोहर, स्थिरता, और सामुदायिक विकास के बेहतरीन उदाहरण हैं और भारत के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Hero image new website (10)
कहते हैं भारत की आत्मा उनके गाँवों में बसती है, तभी तो ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बार देश 36 गाँव को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हर एक गाँव की अपनी खासियतें हैं।

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने आज 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के विजेताओं की घोषणा की।

भारत की आत्मा (भारत के गाँवों ) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँवों की प्रतियोगिता की शुरूआत की गई थी। इस पहल का मकसद उन गाँवों की पहचान करना और उन्हें चिन्हित करना था, जो समुदाय-आधारित मूल्यों और सभी पहलुओं में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के ज़रिए सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपत्ति को संरक्षित करते हैं और बढ़ावा देते हैं।

वर्ष 2023 में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँवों की प्रतियोगिता के पहले संस्करण में 795 गाँवों से आवेदन प्राप्त हुए। सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में, 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 991 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36 गाँवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 की 8 श्रेणियों में विजेताओं के रूप घोषित किया गया।

साहसिक पर्यटन श्रेणी (Adventure Tourism) :

  • धुधमारस, छत्तीसगढ़
  • अरू, जम्मू-कश्मीर
  • कुतलुर, कर्नाटक
  • जखोल, उत्तराखंड
कृषि पर्यटन श्रेणी (Agri Tourism):

  • कुमारकोम, केरल
  • करडे, महाराष्ट्र
  • हंसली, पंजाब
  • सूपी, उत्तराखंड
  • बड़ानगर, पश्चिम बंगाल
समुदाय आधारित पर्यटन श्रेणी (Community Based Tourism) :

  • चित्रकोट, छत्तीसगढ़
  • मिनिकॉय आइलैंड, लक्षद्वीप
  • सियालसुक, मिज़ोरम
  • देवमाली, राजस्थान
  • अल्पना ग्राम, त्रिपुरा
शिल्प श्रेणी (Craft):

  • सुआलकुची, असम
  • प्राणपुर, मध्य प्रदेश
  • उम्देन, मेघालय
  • मणिबंध, ओडिशा
  • निर्मल, तेलंगाना
विरासत श्रेणी (Heritage):

  • हाफेश्वर, गुजरात
  • आंद्रो, मणिपुर
  • माफ्लंग, मेघालय
  • कीलादि, तमिलनाडु
  • पुरा महादेव, उत्तर प्रदेश
जिम्मेदार पर्यटन श्रेणी (Responsible Tourism):

  • दुधानि, दादर और नगर हवेली एवं दमन और दीव
  • कडलुंडि, केरल
  • तार विलेज, लद्दाख
  • सबरवानी, मध्य प्रदेश
  • लाडपुरा खास, मध्य प्रदेश
आध्यात्मिक और कल्याण श्रेणी (Spiritual And Wellness):

  • अहोबिलम, आंध्र प्रदेश
  • बंदोरा, गोवा
  • रिकीपीठ, झारखंड
  • मेलकलिंगम पट्टी, तमिलनाडु
  • सोमासिला, तेलंगाना
वाइब्रेंट विलेज श्रेणी (Vibrant Village):

  • हर्सिल, उत्तराखंड
  • गुंजी, उत्तराखंड
Tags:
  • Rural Tourism

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.