एक अक्टूबर से कॉल दरें हो सकती हैं सस्ती, ट्राई ने लिया फैसला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक अक्टूबर से कॉल दरें हो सकती हैं सस्ती, ट्राई ने लिया फैसलाप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज मोबाइल इंटरक्नेक्शन उपयोग शुल्क (आईयूसी) को कम कर दिया हैं, ट्राई ने आईयूसी शुल्क को 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया है।

ट्राई के इस कदम का सबसे ज्यादा फायदा नई कंपनी रिलायंस जियो को मिलने की उम्मीद है। वहीं मोबाइल कंपनियों के संगठन सीओएआई ने इस फैसले को अनर्थकारी करार देते हुए कहा है कि इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-
जियो मोबाइल के लिए अभी और करना होगा इंतजार, कंपनी ने बढ़ाई डिलीवरी की तारीख

ये होता है आईयूसी

आपको बता दें कि आईयूसी वह शुल्क होता है जो कोई दूरसंचार कंपनी अपने नेटवर्क से दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर मोबाइल कॉल के लिए दूसरी कंपनी को देती है। ट्राई ने कहा है कि छह पैसे प्रति मिनट का नया काल टर्मिनेशन शुल्क एक अक्टूबर 2017 से प्रभावी होगा और एक जनवरी 2020 से इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

ट्राई ने अपने बयान में कहा है कि उसने यह फैसला भागीदारों से मिली राय के आधार पर किया है। सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, यह अनर्थकारी कदम है ... ज्यादातर कंपनियों के सदस्यों ने संकेत दिया है कि वे संभवत: इस मामले में राहत के लिए अदालत की राह लेंगी।

ट्राई के पूर्व चेयरमैन राहुल खुल्लर ने भी मैथ्यूज के विचारों से सहमति जताई है। उन्होंने कहा, अगर आप टर्मिनेशन शुल्क घटाएंगे तो मुख्य लाभान्वित रिलायंस जियो होगी क्योंकि वही अन्य नेटवर्क पर भारी ट्रेफिक बोझ डाल रही है।

ये भी पढ़ें- जियो को टक्कर देने बाजार में आया ये फोन

उल्लेखनीय है कि आईयूसी को लेकर हाल ही में खासा विवाद रहा है और इसमें कटौती का ट्राई का आज का फैसला भारती एयरटेल जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के रख के विपरीत है जो कि इसमें बढोतरी की मांग कर रहीं थी। भारती एयरटेल इस मुद्दे पर आईयूसी शुल्क को कम करने की मांग करने वाली रिलायंस जियो के साथ विवाद में भी फंसी है।

एक अन्य कदम में प्राधिकरण ने दूरसंचार क्षेत्र में व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए एक परामर्श पत्र आज जारी किया है। इस परिपत्र में समयबद्ध मंजूरियों, शुल्कों को युक्तिसंगत बनाए जाने व श्रेणीबद्ध जुर्माने का भी प्रस्ताव है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

TRAI Samachar hindi samachar Telecommunications company Mobile Interaction Usage Charges Call rates cheap October first 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.