25 लाख तक का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से ले सकते हैं लोन, ये हैं तरीके

Mohit AsthanaMohit Asthana   21 Sep 2017 8:50 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
25 लाख तक का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से ले सकते हैं लोन, ये हैं तरीकेप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। अगर आप आपना खुद का बिजनेस करना चाह रहे हैं लेकिन आप के पास पैसे का अभाव है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। छोटे-मोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि कुछ समय पहले तक इस योजना का लाभ लेने के लिए काफी दिक्कत होती थी। लेकिन मोदी सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के तरीकों को थोड़ा लचीला कर दिया है। तो आइये जानते है कैसे ले सकते है इस योजना का लाभ...

ये भी पढ़ें-
जानिए कैसे मिलेगा पं. दीन दयाल मुफ़्त आवास योजना का लाभ

दो तरह के होते हैं लोन

बिजनेस करने के लिए पीएमईजीपी स्‍कीम के तहत दो तरह के लोन दिए जाते हैं। सर्विस सेक्‍टर के लिए अलग और मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर के लिए अलग। अगर आप सर्विस सेक्‍टर से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 15 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा और अगर आप मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको 25 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं।

15 से 35 प्रतिशत मिलती है छूट

सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की खास बात ये है कि इसमें 15 से 35 प्रतिशत तक की छूट भी मिलती है। जिसकी वजह से लोन चुकाने में परेशानी भी नहीं आती है। अगर आप जनरल कैटेगिरी से हों और आपका प्रोजेक्‍ट या यूनिट अर्बन एरिया में हो तो आपको 15 फीसदी और रूरल एरिया में 25 फीसदी सब्सिडी (मार्जिन मनी) मिल जाती है। अगर आप स्‍पेशल कैटेगिरी जैसे एससी, एसटी, मायनॉरिटीज, वूमेन, एक्‍स सर्विस मैन, फिजिकली हैंडकेप्‍ड या हिल एरिया से हो तो अर्बन एरिया में 25 और रूरल एरिया में 35 फीसदी सब्सिडी मिल जाती है।

ये भी पढ़ें- ऐसे निकालें इंटरनेट से खसरा खतौनी

ऐसे करें अप्लाई

आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं। हालांकि अप्‍लाई करने से पहले आपको प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी। इस काम में भी सरकार आपकी मदद कर सकती है। सरकार ने केवीआईसी और पीएमईजीपी की वेबसाइट पर कई प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल अपलोड किए हुए हैं, जिन के आधार पर आप अपने प्रोजेक्‍ट की रिपोर्ट तैया कर सकते हैं। आप इस लिंक पर अप्‍लाई कर सकते हैं। https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.