हल्दी की खेती: ये फसल कर सकती है किसानों की गरीबी का 'इलाज'
हल्दी की मांग पूरे साल रहती है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखकर वैज्ञानिक विधि से हल्दी की खेती की जाए तो किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
Diti Bajpai 27 Dec 2019 9:02 AM GMT
हल्दी मसालों के साथ दवाइयों के रूप में भी प्रयोग की जाती है। जिस तरह लोग प्राकृतिक चीजों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, हल्दी की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में कहा जाने लगा है कि हल्दी की खेती में किसानों की गरीबी का भी इलाज है। महाराष्ट्र में सांगली जिले में कारनबाड़ी गांव के प्रगतिशील किसान सुरेश कबाडे गन्ना, हल्दी, चना और केले से मुनाफा कमा रहे हैं। गांव कनेक्शन से खास मुलाकात में उन्होंने बताया कि कैसे वो 8 महीने की हल्दी की खेती में गन्ने से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं, साथ ही उन्होंने किसानों को हल्दी की खेती को लेकर कई टिप्स भी दिए…. पूरी जानकारी वीडियो में देखिए
संबंधित ख़बरें-
रामबाण औषधि है हल्दी, किसानों की गरीबी का भी इसकी खेती में है 'इलाज'
ओडिशा की कंधमाल हल्दी को मिला जीआई टैग, 60 हजार से ज्यादा किसानों को होगा फायदा
#farming #agriculture कृषि सुझाव video
Next Story
More Stories