संक्रामक रोग की चपेट में आए 12 बच्चे, एक की मौत

गाँव कनेक्शन | Jun 18, 2017, 13:01 IST
Swayam Project
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बहराइच। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बख्शी गाँव में कई बच्चे खसरा की चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं 12 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव नहीं पहुंची।

तराई क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ ही बच्चों के खसरे की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है। गोविन्दापुर ग्राम पंचायत के मजरा बख्शी में तीन दिनों से खसरे की चपेट में आने से कुलसुम (सात वर्ष) पुत्री सलीम की बुधवार देर रात हालत खराब हो गई परिजन गुरुवार सुबह उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी उसने दम तोड़ दिया। वहीं गाँव में 18 बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। इन सभी को तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल दाने निकल रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र व सीएमओ कार्यालय पर गाँव के लोगों ने इसकी सूचना दी, इसके मुख्यालय से कोई भी टीम जांच करने के लिए बख्शी गांव नहीं पहुंची।

बीमार 12 बच्चों में से अयान उम्र 7 वर्ष, अल्ताफ उम्र 5 वर्ष, सोनू उम्र 4 वर्ष, जैनम उम्र 6 वर्ष, नासिर रजा उम्र 7 वर्ष, खुशी उम्र 4 वर्ष, निहाल उम्र 1 वर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही है। क्षेत्र की एएनएम कौशल्या देवी से पूछे जाने पर उन्होंने खसरा फैलने की बात से ही इंकार कर दिया। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अर्चित श्रीवास्तव का कहना है, ‘‘स्वास्थ्य टीम को गाँव भेजा जा रहा है। खसरे से बचाव के लिए गाँव निवासी अयान, सोनू, जैनब, खुशी आदि समेत 12 से अधिक बच्चों को टीका लग चुका है। फिर भी सभी खसरे की चपेट में आ गए हैं।’’

सीएमओ डॉ. अरुण लाल ने बताया, ‘‘बख्शी गाँव में खसरा फैलने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके बाद सीएचसी की टीम ने गांव में जाकर खसरा पीड़ितों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पता चला कि खसरा नहीं, बल्कि चेचक व बुखार से 12 से 13 बच्चे ग्रस्त हैं। बावजूद इसके संक्रामक रोग नियंत्रण की टीम को गाँव भेज दिया गया है।’’ लेकिन खबर लिखे जाने तक जांच की रिपोर्ट सीएमओ के पास नहीं पहुंची है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Swayam Project
  • bahraich
  • health department
  • measles
  • खसरा
  • हिन्दी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • Infectious disease

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.