0

बारिश के बाद धान की रोपाई में तेजी

गाँव कनेक्शन | Jul 04, 2017, 15:03 IST
Swayam Project
जॉनी कुमार, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

मवाना (मेरठ)। जनपद में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर खुशी की लौट आई है। बारिश में किसानों ने जहां धान की रोपाई फिर से शुरू कर दी है, वहीं गन्ने में खाद डालना शुरू कर दिया है। किसानों का मानना है कि यह बारिश उनके लिए बहुत लाभदायक है।

परिक्षित ब्लॉक के गाँव रामनगर निवासी लोकेशा धामा (34वर्ष) बताते हैं,“ बिजली कटौती के चलते इस वक्त बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन भगवान ने दो दिन में सभी कमी पूरी कर दी। एक दो दिन ऐसे ही बारिश होते रही तो गन्ना और धान दोनों पर रोनक आ जाएगी।”

वहीं गाँव पूठी निवासी हरवंश (65वर्ष) बताते हैं, “ इस समय की बारिश गन्ने के लिए बहुत उपयोगी होती है, क्योंकि बारिश से गन्ने की गोभ में पानी पहुंच जाता है, जिससे गन्ना अधिक वजनदार निकलता है।” मवाना ब्लाक के गाँव के खेड़ी निवासी रामवीर (43वर्ष) बताते हैं, “लो वोल्टेज के चलते मूंजी लगना अधूरा पड़ा था, जिसे भगवान ने पूरा कर दिया।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Swayam Project
  • Paddy
  • Farmers
  • gaon
  • हिन्दी समाचार
  • Samachar
  • Indian Village
  • Grains

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.