साफ सफाई कर मनाई गई अम्बेडकर जयंती

गाँव कनेक्शन | Apr 14, 2017, 13:36 IST
लखनऊ
हरिओम दीक्षित, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
लखनऊ। आज पूरे देश में संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष व् शोषितो व् दलितों के लिए संघर्ष करने वाले भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में कई मोहल्लों में साफ-सफाई कर अंबेडकर जयंती मनायी गयी।

डॉ भीम राव की जयंती पर लखनऊ जनपद के फैजुल्लागंज वार्ड के गायत्री नगर, प्रीती नगर और प्रभात पुरम में हमराह एक्स एनसीसी सस्थान के 28 स्वयं सेवियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, बाहरी लोगों को अपने मोहल्ले में साफ सफाई करते देख स्थानीय नागरिक भी फावड़ा और झाड़ू लेकर बाहर आ गए व सफाई अभियान का हिस्सा बने।

हमराह के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया, "ये क्षेत्र अभी तक स्लम है और यहां के नागरिक गंदगी और सुवरो के चलते परेशान हैं, पिछली बार डेंगू के प्रकोप के दौरान इस क्षेत्र में करीब 60 लोगो की मौत हो गयी थी, इसलिए इस क्षेत्र को संस्था द्वारा सफाई के लिए चुना गया। साथ ही स्थानीय नागरिकों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। बाद में गोष्ठी कर नागरिकों को डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों से अवगत कराया गया और स्थानीय नागरिकों ने अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखने का संकल्प लिया।"

फैजुल्लागंज मोहल्ले में साफ-सफाई करते।
मुरली प्रसाद वर्मा (45 वर्ष) का कहना है की हमराह की पहल सराहनीय है हमे अपने घरो के आस पास साफ सफाई की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी सारे काम सरकार के सहारे नही हो सकते।

मुख्यमंत्री से मिला था प्रतिनिधि दल
स्थानीय नागरिक और समाजसेवी 25 वर्षीय जे पी द्विवेदी ने बताया की यह क्षेत्र विकास के मुद्दे पर अब तक उपेक्षित रहां है काफी कोशिश करने के बाद पूर्व की सरकार में मुश्किल से एक सड़क बनी थी,पिछले सप्ताह। हमराह सस्था के माध्यम से 5 नागरिको का प्रतिनिधि दल ने मुख्य मंत्री जी से मुलाकत कर इस क्षेत्र की समस्यायो से अवगत कराया है और उन्होंने विकास कराने का वादा किया है तथा काम न होने पर दुबारा आकर मिलने को कहा है।

हमराह के स्वयं सेवक अय्यूब ने कहा की बाबा साहब जिंदगी भर दलितों और शोषितो की लड़ाई लड़ते रहे और वो चाहते थे की दलित शोषित इस लायक हो की अपनी लड़ाई खुद से लड़ सके ।इस मोहल्ले में जहा गंदगी और सुविधायो का अभाव है मेरे विचार में यहा पर साफ सफाई और यहाँ के लोगो को जागरूक करना है डॉ भीम राव् अम्बेडकर को सच्ची श्रधांजलि है।

Tags:
  • लखनऊ
  • साफ-सफाई
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती
  • हमराह एनजीओ

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.