यूथ एशिया एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतकर पालेन्द्र ने देश का नाम किया रोशन

गाँव कनेक्शन | Jun 03, 2017, 21:00 IST

ज्ञानेश कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

अलीगढ़। बैंकाक में हो रही यूथ एशिया एथलेटिक्स की चैपियनशिप की मिड रिले रेस में जनपद मुख्यालय के एक युवा ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। अलीगढ़ शहर से 30 किमी दूर स्थित गाँव कैमथल के पालेन्द्र ने इस चैम्पियनशिप के फाइनल मिड रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा 21.70 सेकेंड में 200 मीटर रेस पूरी कर देश के लिये रजत भी हासिल किया।

डीपीएस में पढ़ने वाले इस छात्र की कामयाबी से स्कूल सहित पूरे गाँव में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 28 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • India
  • bangkok
  • Gold
  • Sport's
  • hindi samachar
  • athletics
  • palendra
  • aligadh