सोनभद्र के टेढ़ा गाँव में शिविर लगाकर पशुओं का किया गया इलाज

Bheem kumar | Jun 08, 2017, 17:12 IST
Sonbhadra
भीम कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

दुद्धी (सोनभद्र)। ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में गुरुवार को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। दुद्धी चिकित्सालय के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार एवं पशु धन अधिकारी मुकेश राम अनिल कुमार की टीम ने गाँव के पंचायत भवन पर चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का इलाज किया। साथ ही शिविर में निशुल्क दवाएं बांटी गयीं।

इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने पशु स्वामियों को पशुधन बीमा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा,“ पशुधन बीमा 20 हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक करा सकते हैं, जिसमें गाय, भैंस का बीमा शामिल हैं।”

पशुधन बीमा कराने के लिए पशु स्वामी अपने आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक के साथ किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क करके पशुधन बीमा का लाभ ले सकते हैं। शासन द्वारा पशुओं की सुरक्षा के लिए पशुधन बीमा योजना चलाई गई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Sonbhadra
  • animals
  • hindi samachar
  • cure
  • sonbhadra samachar

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.