सब्जी मसाले की फैक्ट्री में पड़ा छापा, हल्दी, मिर्च में मिला केमिकल कलर

गाँव कनेक्शन | Jun 01, 2017, 20:25 IST

उपदेश कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कानपुर। चौबेपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक नामी सब्जी मसाला और अचार बनाने वाली कंपनी पर खाद्य विभाग ने छापा मारा। जांच-पड़ताल में अधिकारियों को भारी मात्रा में मसालों व अचार में मिलावट मिली। जांच टीम ने कई कुंतल माल सीज कर नमूने भरने की कार्रवाई की है।

खाद्य आयुक्त वीके वर्मा की अगुवाई में चौबेपुर स्थित मान्य फूड व केमिकल फैक्ट्री में अचानक छापा डाला गया। छापा पड़ते ही कारखाने में हड़कंप मच गया। जांच अधिकारियों को हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर में मानकविहीन नमक और कई प्रतिबंधित रासायनिक रंग मिले। इस पर अधिकारियों ने फौरन बड़ी तादाद में मिलावटी सामान कब्जे में ले लिया।

इसके साथ-साथ फूड विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री में बनने वाले आम, नींबू सहित अन्य प्रकार के आचार के भी सैंपल भरे। जांच अधिकारियों की मानें तो जांच में बड़ी मात्रा में मिलावट होना पाया गया है। करीब एक दर्जन खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित फैक्ट्री मालिक संचालक के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttar pradesh
  • Swayam Project
  • Food department
  • Samachar
  • hindi samachar
  • Masala Factory