डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए किया गया सम्मानित

गाँव कनेक्शन | Jun 20, 2017, 15:36 IST
Swayam Project
एसके धुनिया, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। भारत सरकार द्वारा संचालित (एनडीएलएम) राष्ट्रीय साक्षारता डिजिटल अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र औरैया में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

औरैया के सीएससी डिस्ट्रिक मैनेजर मनीष कुमार रजक एवं आनंद कुमार सोनी केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल इण्डिया को बढावा देने के लिए डिजिटल साक्षारता अभियान चला रहे है। डिटिल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। डिजिटल अभियान के तहत विज्ञान वर्ष 2015-16 के प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

डिस्ट्रिक सीएससी मैनेजर मनीष कुमार रजक एवं आनंद सोनी ने बताया,“ प्रशिक्षण के जरिये कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रही है। कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी होने पर कैशलेस योजना का लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचेगा।”

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तृप्ती सिंह द्वारा अलग-अलग एनडीएलएम प्रशिक्षणार्थियों को मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, टी-शर्ट, कैप, बैग व मारफो डिवाइस का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Swayam Project
  • हिन्दी समाचार
  • National Informatics Center
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • National Literacy Digital Campaign

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.