बाराबंकी में बारिश ने खोली जिम्मेदारों की पोल

गाँव कनेक्शन | Jul 01, 2017, 15:30 IST
Swayam Project
अजय कश्यप, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बाराबंकी। क्षेत्र में आज हुई बरसात मे टोल प्लाजा अहमद पुर मैनेजर व कर्मचारियों की घोर लपरवाही सामने आयी। नेशनल हाईवे एनएच28 के किनारे बने नालों की सफाई न कराये जाने के कारण ये नाले तालाब का रूप ले चुके है अगर समय रहते इन नालों की सफाई करा दी जाती तो आज ये समस्या न खड़ी होती।

कस्बे में स्थित जानकी प्रसाद पीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की की प्रयोगात्मक परीक्षा देने छात्राओं को इस हाइवे से निकलना मुश्किल हो गया। वहीं पेट्रोल लेने के लिये जा रहा युवक रमेश(25) अपनी मोटर साइकिल को लेकर तालाब नुमा नाले में गिर कर चुटहिल हो गया। रमेश अपनी बहन को लेने स्कूल जा रहा था।

स्थानीय निवासी दुर्गेश वर्मा बताते है कि यहां परा पानी भरना कोई नई बात नहीं जब भी बरसात होती है तो पानी घुटनों तक भर जाता है। जिसका कारण है नालों की सफाई न होना। टोल प्लाजा कंट्रोल रूम से संपर्क करने पर बताया गया कि हम लगातार सफाई करवाते रहते है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Swayam Project
  • pond
  • rain
  • हिन्दी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.