बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में सहयोग कर रहे विद्यालय

Virendra Shukla | Mar 17, 2017, 20:27 IST
बाराबंकी
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बाराबंकी। केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना में कई विद्यालय सहयोग कर रहे हैं, इसके अंतर्गत बालिकाओं को पढ़ाई के प्रति आगे रहने के लिए नि:शुल्क प्रवेश किया जा रहा है।

बाराबंकी के कृति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हिमांशु सिंह ने बताया, "विद्यालय में एडमिशन के समय बालिकाओं का प्रवेश शुल्क पूरा माफ किया गया है। आजादी के इतने वर्षों बाद रुढिवादी सोच के चलते लोग आज भी बाल-बालिकाओं की शिक्षा में समानता नहीं हो पा रही है। स्कूल की द्वारा चलाया गया यह कदम बालिकाओं को बेहतर भविष्य देगा।

उन्होंने आगे बताया कि जहां बालक बालिकाओं के बीच शिक्षा की खाई रहती है इसको हम दूर करेंगे हमारा लक्ष्य है कि बालिकाओं का एक कदम शिक्षा की ओर बढ़े।

उन्होंने कहा कि अगर कोई अभिभावक ऐसे हैं जो अपनी बच्ची की फीस नहीं दे सकते हैं तो हम उसे भी स्कूल में दाखिला देते हैं। कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल में अलग से कक्षाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही स्कूल बढ़चढ़ कर सामाजिक भागीदारी भी निभाता है। गांवों में साफ-सफाई रखने के लिए बच्चे खुद भी अपने माता-पिता और ग्रामीणों को प्रेरित करते हैं।

Tags:
  • बाराबंकी
  • सर्व शिक्षा अभियान
  • बेटी बचाओ
  • बेटी पढ़ाओ
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
  • शिक्षा
  • विद्यालय

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.