तीन वर्ष बाद भी नहीं मिला शौचालय का अनुदान

Bheem kumar | Jun 13, 2017, 22:22 IST
शौचालय
स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पड़री के चपरा टोला में तीन वर्षो में शौचालय के अनुदान के लिए मिले पैसे से एक भी शौचालय नहीं बन पाया है, हालत यह है कि गाँव की अधिकांश आबादी खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं।

शौचालय के लाभार्थी विश्वनाथ गुप्ता 45 वर्ष ने ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी पर शौचालय के नाम पर पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुये कहा,'' करीब तीन वर्ष पहले ही हमारे गाँव में 100 से अधिक लोगों के नाम पर शौचालय आए थें, जिन्हें ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी द्वारा उक्त शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा था, जिन्हें कुछ ही फीट उठाकर छोड़ दिया गया न तो दरवाजा लगवाया और न उन्हें पूरा बनवाया गया है।''

इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी, दुद्धी प्रवीणा नंद ने बताया,'' सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत को पहले से ही निर्देशित किया गया है कि शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणों को हर संभव से बनवाया जाएगा और ग्राम प्रधानों ने कई गाँव में शौचालय बनवाए भी है और बाकी लोगों का भी जानकारी लेकर बनवाया जाएगा।''

इस पर ग्राम प्रधान तारावती देवी धनौरा ने कहा कि शौचालय की सूची भेजी गई है, जैसे ही शौचालय बनने का आदेश आएगा बाकी बचे लोगो का शौचालय बनवाया जाएगा।

Tags:
  • शौचालय
  • Grant
  • अनुदान
  • हिंदी समाचार
  • Toilet
  • उत्तर प्रदेश समाचार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.