ख़बर छपते ही योगी कार्यालय आया हरकत में

गाँव कनेक्शन | Jun 09, 2017, 09:57 IST

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ/बाराबंकी। अपनी कार्यशैली वे बदलें न बदलें, लेकिन अफ़सरों की ढिलाई की ख़बर ग्रामीण इलाक़ों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुँचने का डर कुछ अधिकारियों को चुस्त बना रहा है।

गाँव कनेक्शन के रिपोर्टर ने जब बाराबंकी के हैदरगढ़ बस अड‍्डे पर हज़ारों यात्रियों के गंदगी और पानी समेत दूसरी दिक्कतों परेशान होने की बात अधिकारियों को बतायी और वेबसाइट पर ख़बर प्रकाशित की थी, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर बाराबंकी के अधिकारियों से जवाब मांगा।

हैदरगढ़ बसअड्डे की बदहाली की गवाही देती पानी की टंकी। जिस पर अधिकारियों ने हैंडपंप को ठीक करवाकर उनकी फोटो भी भेजी। ये जानकारी गांव कनेक्शन की सीएम कार्यालय के ट्विटर से मिली। मुख्यमंत्री कार्यालय को ये भ्रम दिया गया कि वे पहले से सुचारू हालत में थे और हज़ारों यात्रियों को कभी परेशानी थी ही नहीं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttar pradesh
  • Swayam Project
  • Yogi Adityanath
  • Samachar
  • hindi samachar