किसानों के लिए अच्छी ख़बर: गेहूँ समेत कई फ़सलों की बढ़ी एमएसपी, जानिए किस फ़सल की बढ़ाई गई है कितनी एमएसपी
Gaon Connection | Oct 16, 2024, 19:33 IST
केंद्र सरकार ने गेहूँ, चना, मसूर जैसी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की है। कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली है।
केंद्र सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया गया है। ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2025-26 की रबी की फ़सलों के लिए की गई है। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार चना, गेहूँ, कुसुम जैसी कई फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।
साल 2024-25 में गेहूँ की एमएसपी 2276 रुपए प्रति क्विंटल थी, जिसे बढ़कार 2425 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह जौ की एमएसपी 1850 से बढ़कर 1980, चना की एमएसपी 5440 से बढ़कर 5650, मसूर की एमएसपी 6425 से बढ़कर 6700, रेपसीड और सरसों की एमएसपी 5650 से बढ़कर 5950 और कुसुम की एसएसपी 5800 से बढ़कर 5940 हो गई है।
नई एमएसपी के अनुसार किसानों को गेहूँ पर 150, जौ पर 130, चना पर 210, मसूर पर 275, रेपसीड और सरसों पर 300 और कुसुम पर 140 रुपए ज़्यादा मिलेंगे।
अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के अनुसार गेहूँ के लिए 105 प्रतिशत, इसके बाद यह रेपसीड और सरसों के लिए 98 प्रतिशत; मसूर के लिए 89 प्रतिशत; चना के लिए 60 प्रतिशत; जौ के लिए 60 प्रतिशत और कुसुम के लिए 50 प्रतिशत है।
साल 2024-25 में गेहूँ की एमएसपी 2276 रुपए प्रति क्विंटल थी, जिसे बढ़कार 2425 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह जौ की एमएसपी 1850 से बढ़कर 1980, चना की एमएसपी 5440 से बढ़कर 5650, मसूर की एमएसपी 6425 से बढ़कर 6700, रेपसीड और सरसों की एमएसपी 5650 से बढ़कर 5950 और कुसुम की एसएसपी 5800 से बढ़कर 5940 हो गई है।
Hero image new website - 2024-10-16T193231.927
अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के अनुसार गेहूँ के लिए 105 प्रतिशत, इसके बाद यह रेपसीड और सरसों के लिए 98 प्रतिशत; मसूर के लिए 89 प्रतिशत; चना के लिए 60 प्रतिशत; जौ के लिए 60 प्रतिशत और कुसुम के लिए 50 प्रतिशत है।