मेंथा ऑयल को मंडी टैक्स से किया जा सकता है मुक्त

गाँव कनेक्शन | May 16, 2017, 00:45 IST
uttar pradesh
वीरेन्द्र सिंह, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मेंथा ऑयल कारोबारियों को जल्द ही मंडी शुल्क से मुक्ति मिल सकती है। सोमवार को बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत के साथ उत्तर प्रदेश मेंथा ऑयल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला, जिसमे मेंथा किसानों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया।

इसपर उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मेंथा किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में मेंथा ऑयल को मंडी टैक्स से मुक्त किया जाएगा, जिससे इसके विपरण में आ रही समस्याएं सुलझ सके। इसके साथ ही व्यापारियों का शोषण भी इससे रुकेगा। उपमुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में मेंथा किसान समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रमुख व्यापारी सचिन जैन, चेतन अग्रवाल, दिनेश वैश्य, सनत वर्मा, जितेंद्र गुप्ता और अभिनन्दन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। बाराबंकी मेंथा की फसल का प्रमुख केंद्र बन गया है। इसके साथ गोंडा, फैजाबाद, सीतापुर समेत की दूसरे जिलों में इसका रकबा तेजी से बढ़ा है।

अब सौर ऊर्जा से चलेगा मेंथा का आसवन संयंत्र, सीमैप के वैज्ञानिकों ने बनाया सोलर डिस्टीलेशन टैंक

पेराई से पहले मेंथा का ढेर लगा तो तेल निकलेगा कम

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.