कमजोर मांग से चना वायदा कीमतों में गिरावट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कमजोर मांग से चना वायदा कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चना की कीमत 0.47 प्रतिशत की हानि के साथ 4,196 रुपए प्रति कुंतल हो गई। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

नसीडीईएक्स में चना के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपए अथवा 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,196 रुपए प्रति कुंतल रह गई जिसमें 30,470 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार चना के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 27 रुपए अथवा 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,225 रुपए प्रति कुंतल रह गई जिसमें 14,010 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले हाजिर मांग घटने के कारण व्यापारियों द्वारा सौदों का आकार कम करने से मुख्यत: चना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें-5 लाख टन तक घट सकता है चीनी उत्पादन, उत्तर प्रदेश की वजह से पड़ा असर

(भाषा से इनपुट)

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.