सरकार ने कालीमिर्च का न्यूनतम आयात 500 रुपए प्रति किलो तय किया     

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सरकार ने कालीमिर्च का न्यूनतम आयात 500 रुपए प्रति किलो तय किया      कालीमिर्च के भाव तय।

(भाषा)। घरेलू कीमतों में भारी गिरावट को लेकर चिंतित केंद्र सरकार ने आज घरेलू उत्पादकों के बचाव के लिए इस जिंस के लिए 500 रुपए प्रति किलो का न्यूनतम आयात मूल्य लागू कर दिया।

पड़ोसी देशों से सस्ते आयात के मद्देनजर कुछ समय के ही अंदर कालीमिर्च का भाव 730 रुपये से टूट कर 300 रुपये प्रति किलो के आसपास आ गया है।

एक सरकारी बयान में वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि उसने कालीमिर्च का न्यूनतम आयात मूल्य 500 रुपये प्रति किलो तय किया है जिसके बारे में मसाला बोर्ड ने घरेलू खेती करने वाले किसानों के संरक्षण के लिए प्रस्ताव किया था। इस तरह इसके सस्ते आयात पर रोक लगेगी और घरेलू कीमतों में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें: सितम्बर से शुरु हो जाएगा आलू का भाव गिरना

मंत्रालय ने कहा, न्यूनतम आयात मूल्य को तय करने से घरेलू कीमतों में खास कर ऐसे समय में सुधार लाने में मदद मिलेगी जबकि कालीमर्च की नई फसल की आवक का समय नजदीक है। हाल के दिनों में काली मिर्च के भाव गिरने से उत्पादक चिंत हैं।

मंत्रालय ने कहा, कालीमिर्च की कीमतें एक वर्ष में करीब 35 प्रतिशत घटी हैं और जिससे उत्पादक कठिनाई में पड़ गए हैं। कालीमिर्च मुख्य रुप से कर्नाटक और केरल में होती है।

ये भी पढ़ें: पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा पहुंचा बासमती चावल का भाव, किसानों के चेहरे खिले

ये भी पढ़ें- बासमती धान में भारत की बादशाहत खतरे में, चावल हो सकता है महंगा

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.