खुशखबरी : किसानों के लिए कॉटन बना सफेद सोना, दो दिन में दाम 1200 रुपए बढ़े

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   13 Jan 2018 10:56 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खुशखबरी : किसानों के लिए कॉटन बना सफेद सोना,  दो दिन में दाम 1200 रुपए बढ़ेकिसानों के लिए कॉटन बना सफेद सोना

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कॉटन सचमुच इस साल भारतीय किसानों के लिए सफेद सोना साबित हो रहा है। अच्छी फसल होने के बावजूद कॉटन में लगातार तेजी रहने से किसानों को अपनी फसल का लाभकारी मूल्य मिल रहा है। पिछले दो दिनों में देशभर के बाजारों में कॉटन के हाजिर भाव में तकरीबन 1200-1300 रुपए प्रति कैंडी (170 किलोग्राम) की बढ़त दर्ज की गई है। वायदे में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी कॉटन में निर्यात मांग में इजाफा होने से कॉटन की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

ये भी पढ़ें- ‘उड़ता पंजाब’ नहीं, अब ‘उड़ता केरल’ और ‘उड़ता महाराष्ट्र’ बोलिए

बेंचमार्क कॉटन क्वालिटी एस-6 (29 एमएम) में शुक्रवार को गुजरात में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 900-1,000 रुपए ऊंचे भाव 42,700 रुपए प्रति कैंडी पर सौदे हुए। गुरुवार को भी 200-300 रुपए प्रति कैंडी का इजाफा दर्ज किया गया। हरियाणा के फतेहाबाद में जे-34 क्लालिटी कॉटन 4,470 रुपए प्रति मन (37.3 किलोग्राम) पर बिका, जबकि पूरे उत्तर भारत में कॉटन का भाव 4,460-70 रुपए प्रति मन रहा।

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर अब न्यूज नहीं लोगों के पोस्टों को मिलेगी वरीयता

घरेलू वायदा बाजार में कॉटन के सौदों में शुक्रवार को डेढ़ फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। एमसीक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले बेंचमार्क कॉटन सौदे में 330 रुपए व 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 21,290 रुपए प्रति कुंतल पर कारोबार हुआ। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में कीमतों में दो फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज करने के बाद सभी सौदे एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

ये भी पढ़ें- भारत ने जान-बूझकर 1947 में धर्म-निरपेक्षता को चुना था : जे एस खेहर 

अमेरिका में चार जनवरी को समाप्त हुए समाप्त में कॉटन का निर्यात 2,74,500 गांठ (रनिंग बेल्स यानी 218 किलोग्राम प्रति बेल) रहा, जोकि उसके पिछले सप्ताह के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है और पिछले एक महीने की बिक्री के औसत से 16 फीसदी ज्यादा है। अमेरिकी निर्यात के आंकड़े गुरुवार को आने के बार दुनियाभर के कॉटन बाजारों में जोरदार तेजी आई है।

ये भी पढ़ें- आम बजट 2018 : कृषि अनुसंधान का बजट 8,000 करोड़ रुपए कर सकती है सरकार 

इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर पिछले सत्र में कॉटन का बेंचमार्क मार्च वायदा 3.77 फीसदी बढ़त के साथ 82.65 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में शुक्रवार को भी तेजी का रुख बना हुआ था।

ये भी पढ़ें- आम बजट 2018-19 में फसल बीमा योजना को करीब 2300 करोड़ रुपए और मिलने की उम्मीद 

वर्धमान टेक्सटाइल्स के मार्केटिंग डिवीजन के प्रमुख इंद्रजीत धूरिया का कहना है कॉटन बाजार पूरी तरह सटोरियों के हाथ में है और ऑन कॉल बुकिग के चलते लगातार तेजी का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि कॉटन का बाजार आगे टूट सकता है क्योंकि कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है।

कृषि व्यापार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इसके उलट, बाजार विशेषज्ञ गिरीश काबरा ने कहा कि मुनाफावसूली के कारण बाजार टूट भी सकता है लेकिन ज्यादा गिरावट की संभावना कम है क्योंकि पिछले साल के मुकाबले खपत में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.