पामोलीन आवक बढ़ने से देशी तेल तिलहन की कीमतों पर दबाव

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
oil price, oil seed, market watch, mandi rate

लखनऊ। देश में पाम तेल की आवक बढ़ने से दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को देशी तेल तिलहनों पर दबाव बना रहा तथा अधिकांश खाद्य तेलों के भाव लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय मांग कमजोर होने से सरसों दाना के भाव 20 रुपए की गिरावट के साथ 4,060-4,110 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुए। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। शुक्रवार को बंद भाव (प्रति कुंतल) इस प्रकार रहे...

यह भी पढ़ें-नये कारोबारी वर्ष में अब तक 1.79 लाख टन चीनी का निर्यात

सरसों बीज- 4,060 से 4,110 रुपए

मूंगफली- 4,400 से 4,600 रुपए

वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,055 से 1,255 रुपए

खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 9,700 रुपए

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,705 से 1,745 रुपए

सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,350 रुपए

सरसों पक्की घानी- 1,325 से 1,575 रुपए (प्रति टिन)

सरसों कच्ची घानी- 1,600 से 1,750 रुपए (प्रति टिन)

तिल तेल मिल डिलिवरी- 11,000 से 18,000 रुपए

सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,000 रुपए

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलिवरी (इंदौर)- 7,700 रुपए

सोयाबीन डीगम (कांडला)- 7,080 रुपए

कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 5,100 रुपए

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 6,700 रुपए

पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,500 रुपए

पामोलीन (कांडला)- 5,800 रुपए

नारियल तेल- 2,620 - 2,820 रुपए

अखाद्य तेल

अलसी- 8,900 रुपए

अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपए

नीम- 8,950 से 9,000 रुपए

(भाषा से साभार)

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.