उत्तर प्रदेश में अब किसानों को मोबाइल पर मिलेगा नज़दीकी मंडियों का भाव
Devanshu Mani Tiwari 15 Feb 2018 5:43 PM GMT

कई बार किसान मंडी में अपना उत्पाद बेचने आते हैं पर मंडी में उम्मीद से कम दाम मिलने के कारण उन्हें नुकसान सहना पड़ता है। किसानों को उनकी नज़दीकी तीन कृषि मंडियों के दैनिक बाज़ार भाव की जानकारी देने और उन्हें फसल का अच्छा रेट दिलवाने के लिए कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने यूपी मंडी भाव मोबाइल ऐप शुरू की है ।
इस मोबाइल ऐप्लीकेशन की मदद से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सह निदेशक दिनेश चंद्रा बताते हैं, '' किसानों को सबसे ज़्यादा परेशानी सही मंडी रेट की जानकारी न मिल पाने से होती है। हर एक मंडी का बाज़ार भाव दूसरी मंडी से अलग होता, कई बार किसानों को मंडी में उपज बेचने के बाद यह पता चलता है कि दूसरी मंडी में वो उत्पाद वहां से ज़्यादा रेट पर बिक रहा है। किसान यूपी मंडी भाव ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर के अपने गाँव से नज़दीकी तीन प्रमुख मंडियों के दैनिक भाव जान सकते हैं , इससे उन्हें नुकसान नहीं होगा।'' वीडियो में देखिए क्या कहते हैं कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सह निदेशक दिनेश चंद्रा।
यूपी मंडी भाव ऐप में किसान अपनी आवश्यकतानुसार जिन्स ( उत्पाद) का किसी भी मंडी में चल रहे बाज़ार भाव और आवक जान सकते हैं। इस ऐप में एक खास फंक्शन है , जो किसानों को उनकी नज़दीकी 50 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित सभी मण्डियों के दैनिक भाव की जानकारी देगा । ऐप में किसान अपनी पसंद वाली उपज का भाव चुनी गई मण्डियों से प्रतिदिन एसएमएस या मोबाईल एेप नोटिफिकेशन के माध्यम से पा सकते हैं।
'' जिन किसानों के पास एंड्रॉइड फोन नहीं है, वो भी इस ऐप में अपना फोन नंबर रजिस्टर करा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी के भी मोबाइल पर यह एेप डाउनलोड करनी होगी और उसमें अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। इसके बाद इस सिस्टम डाटा बेस की मदद से उस किसान के साधारण फोन पर भी दैनिक मंडी भाव का अलर्ट भेज दिया जाएगा।'' दिनेश चंद्रा ने आगे बताया।
यूपी मंडी भाव को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इस मोबाइल एेप से किसानों को एक हफ्ते की मौसम संबधी जानकारी भी मिल सकती है। ऐप में किसान अपने स्थान से, जिस मंडी में उपज बिक्री के लिए भाव की जानकारी करेंगे, तो उस चुनी गई मंडी की दूरी और उसका रोड मैप भी अपनेआप दिख जाएगा।
More Stories