0

अब लीजिए नमकीन अंडों का स्वाद, जानिए खासियतें

Diti Bajpai | Jan 15, 2019, 10:43 IST
#egg
लखनऊ। केंद्रीय पक्षी अनुंसंधान संस्थान (सीएआरआई) ने ऐसे अंडे विकसित किए हैं जिसको उबालने के बाद नमक डालने की जरूरत नहीं है। यह अंडे पहले से नमकीन होंगे।

बरेली स्थित के सीएआरआई के वैज्ञानिक पिछले कई वर्षों से नमकीन अंडों पर काम कर रहे हैं। इन अंडों को आप सीधे उबाल कर खा सकते हैं और ऊपर से नमक छिड़कने की जरूरत नहीं है। इस अंडे की खासियत के बारे में सीएआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ ए एस यादव बताते हैं, '' यह सामान्य अंडों की तरह ही होता है। बस इन अंडों को उबालने के बाद 48 घंटे तक रखा जा सकता है जबकि जो सामान्य अंडे होते है उसको उबाल कर सिर्फ 24 घंटे तक ही रखा जा सकता है। ''

RDESController-2547
RDESController-2547


नमकीन अंडों को तैयार करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता है जैसे सामान्य अंडों को तैयार किया जाता है वैसे ही इन अंडों को भी तैयार किया जाता है। इस प्रशिक्षण के बारे में डॉ यादव बताते हैं, ''अभी बाजारों में यह अंडा उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर कोई व्यवसायी या मुर्गीपालक इन अंडों को व्यवयासिक रूप से शुरू करना चाहता है तो संस्थान द्वारा इस तकनीक का लाइसेंस पांच हजार 500 रूपए में दिया जा रहा है, साथ ही दो से तीन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।''

इन अंडों को तैयार करने के लिए बिजली या मशीन की जरूरत नहीं होती है। घर पर ही इन अंडों को आसानी से तैयार किया जा सकता है। कच्चे अंडे को सबसे पहले फूड-ग्रेड सलूशन में 20 मिनट के लिए डाला जाता है और उसके बाद इन अंडों को एक दूसरे सलूशन में 42 घंटों के लिए रखा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अंडों में नमक को इन्फ्यूज किया जाता है। सीएआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा नमकीन अंडें ही नहीं बल्कि कई अंडों से कई ऐसे उत्पाद तैयार किए जा रहे है जिससे किसानों को आय को बढ़ाया जा सके।

Tags:
  • egg
  • egg production in india
  • egg production
  • Poultry farms
  • poultry farming
  • Livestock

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.