कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत: वसुंधरा राजे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत: वसुंधरा राजेराजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे। फोटो साभार: इंटरनेट

जयपुर (भाषा)। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में संभावित जीत की तरफ बढ़ रही भाजपा के प्रदर्शन पर कहा, “यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के संगठन कौशल की जीत है। जनता ने एक बार फिर विकास पर मुहर लगाई है।“

मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई

इधर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जश्न का माहौल रहा। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के बीच एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, “चुनाव परिणाम में भाजपा के जीत के बड़े दावे की पोल खुल गई है।“

देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं

राजे ने कहा, “गुजरात की जनता ने लगातार छठी बार भाजपा नेतृत्व में जो आस्था और विश्वास व्यक्त किया है, उससे साबित हो गया है कि आज देश में इसका कोई विकल्प नहीं है। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश की जीत ने सिद्ध कर दिया है कि भारत कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।“

यह भी पढ़ें: गुजरात का सियासी इतिहास: लगातार 14 साल कांग्रेस और 17 साल भाजपा का शासन

राजस्थान में हासिल करेंगे बड़ी जीत

उन्होंने कहा, “राजस्थान में आने वाले सभी चुनावों में भी हम एक बार फिर जनता का अभूतपूर्व समर्थन हासिल करेंगे और सरकार बनाएंगे। उन्होंने गुजरात और हिमाचल की जनता को बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।“

परिणाम आप सबके सामने

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा, “गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व का परिणाम आप सभी के सामने है... गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार, जिन्होंने मत देकर भाजपा में विश्वास व्यक्त किया।“

यह भी पढ़ें: अब 19 राज्यों में बीजेपी का परचम

चुनाव आयोग पर आरोप लोकतंत्र में उचित नहीं

उन्होंने कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के ईवीएम से छेड़छाड़ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “गहलोत को लोकतंत्र पर भरोसा रखना चाहिए। उन्हें जनता पर भी भरोसा रखना चाहिए क्योंकि जनता ही सरकार बनाती है और जनता ही सरकार हटाती है। चुनाव आयोग पर कांग्रेस का आरोप लगाना लोकतंत्र में उचित नहीं है।“

बेवजह मामले उठाकर मतदाताओं को भ्रमित किया

पायलट ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाजपा के बड़े दावों की पोल खुली गयी है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग किया, पाकिस्तान और हाफिज सईद के मामले बेवजह उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया।“

यह भी पढ़ें: कोई जीते-कोई हारे, टि्वटर पर चले हंसी के फव्वारे

कांग्रेस मुख्यालय पर जमावड़ा का सिलसिला थमा

पायलट ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव के शुरू से ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर कथित विकास के दावों को लेकर आक्रामक रहे।“ गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों के बाद कांग्रेस के बढ़त लेने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अचानक पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होना शुरू हो गया, लेकिन कुछ देर बाद यह सिलसिला थम गया।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.